पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में देर शाम 7 वर्षीय बच्ची पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। आनन-फानन में घायल बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी गंगोलीहाट में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक जाखनी उप्रेती गांव में (7) वर्षीय शशिकला पुत्री कमल सिंह अपनी मां हेमा देवी के साथ घर से 100 मीटर दूरी पर खेत में गयी थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया।
हालांकि जिसके बाद खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया, और गुलदार के पीछे भागने लगे। जिसकी वजह से गुलदार कुछ दूरी पर बच्ची को छोड़कर भाग गया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
बच्ची को परिजनों ने निजी वाहन से सीएचसी गंगोलीहाट लेकर पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नसीमा बानो और डॉ. उमा कांत ने घायल बच्ची का उपचार किया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नसीमा बानो ने बताया कि बच्ची के गर्दन, पीठ और पैर में गहरे घाव हुए हैं। फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है, उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।