उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

मुख्यमंत्री धामी ने लिए कई अहम निर्णय- की घोषणा

बैठक के बाद बाहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

रुद्रपुर : राज्यस्तरीय उद्योग मित्र की बैठक होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित हुई। इसमें पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो समस्याएं सामने रखी गई हैं, उनमें 95 प्रतिशत तक का निस्तारण पूर्व में किया जा चुका है। जो रह गई हैं, उनका निस्तारण कर दिया जाएगा। बैठक में जिन अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।उसमें नए उद्योग लगाए जाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम सहित जो भी समस्या है उसका वन टाइम सेटलमेंट कराए जाने पर जोर दिया गया।

बैठक के बाद बाहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उसमें सिडकुल पंतनगर को बसाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम से इसका नामकरण व उनकी मूर्ति के अनावरण पर निर्णय लिया गया।

बैठक में सिडकुल की सड़कों के दुरुस्तीकरण किए जाने के साथ ही फैक्ट्री में अनावश्यक बिना शिकायत के श्रम विभाग के अधिकारी न जाएं। इस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। सर्किल रेट पर सुझाव रखे गए और आए हुए विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात विस्तार से रखी।

बैठक में इस बात की चर्चा की गई कि स्टांप ड़यूटी का कलकुलेशन सर्किल रेट के आधार पर किए जाने के लिए कंप्यूटराइज्ड किया जाना जरूरी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली इंवेस्टर्स समिट अक्टूबर में बुलाई जाएगी। उसमें इस समय लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि अक्टूबर, 2021 में पहली बैठक की गई थी। बड़ी बैठक अकेले देहरादून में ही न हो अगल-अलग स्थानों पर होती रहे। उन्होंने कहा कि जो भी उ्दयोगों से संबंधित समस्याएं थीं, उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया है। हर स्तर पर सरलीकरण की प्रक्रिया को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंतनगर सिडकुल के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बड़ा पैकेज दिया था। इसलिए भी यह काफी महत्वपूर्ण है। इसे हर हाल में बेहतर तरीके से और विकसित किए जाने के लिए कार्य किया जाएगा। पलायन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का जो आम बजट लेकर आए हैं। उसमें नौजवानों को स्वरोजगार के लिए विशेष तौर पर जागरूक किया जाएगा। इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button