नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा बयान, सत्ता का दुरप्रयोग कर रही राज्य सरकार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , सरकार के पद से हटाने के अधिकांश आदेशों को उच्च न्यायालय ने उलट दिया है इससे ये सिद्ध होता है कि , राज्य सरकार ने ये निर्णय पंचायत राज अधिनियम की भावनाओं के विपरीत सत्ता के अहंकार में लिए थे।
देहरादून @ शगुफ्ता परवीन
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि , राज्य सरकार उत्तराखंड में न केवल पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर कर रही है बल्कि पंचायत राज अधिनियम का दुरुपयोग कर कांग्रेस के चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को परेशान करने के उद्देश्य से उन्हें पदों से हटा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि, 2022 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस के चुने हुए खटीमा के ब्लॉक प्रमुख को पद से हटाया । उसके बाद उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष को , फिर चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष को और अब हाल ही में बागेश्वर के जिला पंचायत सदस्य को पद से हटा दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , सरकार के पद से हटाने के अधिकांश आदेशों को उच्च न्यायालय ने उलट दिया है इससे ये सिद्ध होता है कि , राज्य सरकार ने ये निर्णय पंचायत राज अधिनियम की भावनाओं के विपरीत सत्ता के अहंकार में लिए थे।
यशपाल आर्य ने कहा कि , हाल ही में बागेश्वर जिले के पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी की सदस्यता को समाप्त कर यह सिद्ध किया है कि , भाजपा अपने विपक्षी दलों के चुने हुए प्रतिनिधियों की सदस्यता समाप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि , हरीश ऐठानी जी की सदस्यता 2017 की एक शिकायत के आधार पर की गई है तब वे जिला पंचायत बागेश्वर के अध्यक्ष थे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा मुख्यमंत्री को अपनी सरकार के इस निर्णय पर फिर से विचार करना चाहिए। बदले की भावना,सरकार और राज्य के लिए उचित नहीं है।मुझे भरोसा है कि उत्तरकाशी और चमोली के जिला पंचायत अध्यक्षों की तरह हरीश ऐठानी की भी उच्च न्यायालय में जीत होगी।