देहरादूनः SSC की परीक्षा देने आए ‘मुन्ना भाई’ को पुलिस ने किया अरेस्ट
देहरादून। आज राकेश सेमवाल निवासी 21/22 ई.सी. रोड देहरादून हाल-सीनियर सिस्टम एडमिन माया कालेज सेलाकुई ने थाना सेलाकुई में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आज माया इन्सट्यूट सेलाकुई मे इन्ड्या डिजास्टर जोन माया इन्सट्यूटी सेलाकुई की तृतीय पाली के SSCMTS की परिक्षा थी जो SSC द्वारा आयोजित कराई जा रही थी जिसमे अभ्यर्थी जिसका नाम हिम्मत सिंह गुर्जर पुत्र जयन सिंह गुर्जर निवासी करोली राजस्थान भी उक्त परिक्षा हेतु माया कालेज मे आया था। संस्थान द्वारा परिक्षा केन्द्र मे आये अभ्यर्थियो के कागजातो व प्रवेश पत्रो की जांच की जा रही थी तो जांच के दौरान पाया गया कि जो अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर नाम से परिक्षा केन्द्र मे परिक्षा देने के लिए आया था उसके आधार कार्ड और प्रवेश पत्र मे लगी फोटो का मिलान किया गया तो दोनो की फोटो अलग अलग होनी पायी गयी जिस पर जांच टीम द्वारा अभ्यर्थी को रोक कर पूछ ताछ की गयी तो जानकारी हुई कि हिम्मत सिंह गुर्जर नाम से जो अभ्यर्थी परिक्षा देने आया है इसका नाम मनीष कुमार पुत्र अरविन्द प्रसाद निवासी नई सराय नालंन्दा बिहार का होना बताया जो हिम्मत सिंह गुर्जर के स्थान पर आधार कार्ड पर फोटो बदल कर परिक्षा देने आया है इस पर थाना सेलाकुई पर अभि0 मनीष कुमार पुत्र अरविन्द प्रसाद निवासी नई सराय नालंन्दा बिहार को धारा 419/420/467/468/120बी भादवि व 6/10 परिक्षा अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभि0 को गिरफ्तार कर अभियुक्त अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर को वांछित किया गया है। उक्त मामले मे पकडे गये अभि0 मनीष कुमार को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।