बड़ी ख़बर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न
बैठक में जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
एंकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर जिलाधिकारी ने सीओ, एसडीएम और परिवहन विभाग को समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाते हुए ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों पर शक्ति से कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई में भी तेजी लाने के निर्देश दिए वहीं जिलाधिकारी ने जनपद में फिटनेस वर्कशॉप से गाड़ियों की हो रही फिटनेस की भी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए। जनपद में सड़क सुरक्षा के लिहाज से क्रैश बैरियर की आवश्यकता वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर जानकारी मुहैया कराने के डीएम ने निर्देश दिए, ताकी ऐसे स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाए जा सकें। बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे, आरटीओ अनीता चंद, समीर संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी रही !