उत्तराखंड : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड की छात्रवृत्ति संबंधी कार्यशाला का आयोजन
राजकीय इंटर कॉलेज आईपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखंड में आज राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड की छात्रवृत्ति संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें गढवाल मंडल के समस्त 7 जनपदो एवम 54 ब्लॉक के पटल प्रभारियों ने प्रशिक्षण लिया ।
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि का रुप मैं संयुक्त निदेशक एससीईआरटी मुकेश सेमवाल के निर्देशन में उनकी टीम ने सभी को प्रशिक्षण दिया तथा अपने संबोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के उन्नयन के लिए छात्रों को आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है इसी क्रम में यह प्रशिक्षण आप लोगों को प्रदान किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो । उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्था आभार ज्ञापित किया।
प्रशिक्षण के कार्यक्रम कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर हरीश चंद्र बडोनी ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना एवं राष्ट्रीय स्तरीय एनएमएमएसएस, डॉ.शिवानंद नौटियाल, श्री देव सुमन छात्रवृत्ति योजना के संबंध में जानकारी दी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने की अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि हमारे विद्यालय में गढ़वाल मंडल के समस्त ब्लॉक से आए प्रतिनिधि उपस्थित हुए और उनका स्वागत करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है ।
इस अवसर पर एससीईआरटी के प्रवक्ता विजय सेमवाल आशा नाकोटी रमोला मुख्य शिक्षाअधिकारी देहरादून के कमलेश्वर प्रसाद जोशी ,प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल ,प्रधान सहायक राकेश जुयाल, ललित कुमार चौहान ,विनोद पवार,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता , सुनीता पवार, नीरज कर्नवाल , सरोज लोचन, ललित मोहन जोशी, सुशील सैनी, मोनिका रोतेला , सुशील रावत , ज्योति किरण लोहनी, रेखा बिष्ट, बलबीर रावत सहित गढ़वाल मंडल के सभी ब्लॉक पटल प्रभारियों की उपस्थिति में कार्यशाला संपन्न हुई।
कार्यक्रम का संचालन ललित मोहन जोशी ने किया ।