उत्तराखंड

दर्दनाक हादसा : ट्रेन से कटकर युवक की मौत

हल्द्वानी से मुकेश कुमार  -काठगोदाम लालकुआं रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसे में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि युवक हल्द्वानी का रहने वाला है जो मजदूरी कर काम करता था पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी- लालकुआं रेलवे ट्रैक पर युवक की कटकर मौत हुई है।

इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि काठगोदाम से दिल्ली जा रही जनशताब्दी ट्रेन के चपेट में युवक आ गया बताया जा रहा कि युवक पटरी पर बैठा हुआ था इस दौरान वह ट्रेन के चपेट में आ गया युवक की पहचान बनभूलपुरा क्षेत्र के मजदूर के रूप में की गई है।

बताया जा रहे कि मृतक की युवक घूम फिर कर कान की सफाई करने का काम करता था घटना इतना दर्दनाक था कि युवक को ट्रेन काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई घटना के बाद ट्रेन काफी देर तक मौके पर ही खड़ी रही जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद मौके पर मृतक युवक की परिजन भी पहुंचे गए थे।

Related Articles

Back to top button