देहरादून : रजिस्ट्रार ऑफिस में गड़बड़ी के मामले में एसआईटी ने दून के नामी वकील कमल विरमानी को गिरफ्तार किया है। विरमानी को एसआईटी पूछताछ के लिए किसी गुप्त स्थान पर ले गई है। आरोप है विरमानी ने अपने मुंशी और वकील इमरान के साथ मिलकर करोड़ों का वारा-न्यारा किया।
पुलिस वकील इमरान और विरमानी के मुंशी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में अब तक नौ गिरफ्तारियां हो गई है।
उल्लेखनीय है कि डेढ़ महीने पहले देहरादून रजिस्ट्री आफिस में बैनामों से छेड़छाड़ का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन तीन लोगों से पूछताछ में मुख्य आरोपी वकील इमरान का नाम सामने आया। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दे दिए। प्रारंभिक जांच के बाद एसआईटी ने वकील इमरान को गिरफ्तार लिया।
तीन दिन पहले एसआईटी ने वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी के मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी जांच में वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी का नाम भी सामने आ रहा था। लेकिन, पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण एसआईटी उन पर हाथ नहीं डाल पा रही थी।
सूत्रों के अनुसार अब पुख्ता सबूत मिलने पर कल देर शाम को विरमानी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया, जहां देर रात तक उनसे पूछताछ की गई। एसआईटी आज मामले का खुलासा कर सकती है!