देहरादून : विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई में प्रश्नकाल के दौरान चकराता विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि सदन में मेरे द्वारा विधायकों के प्रोटोकॉल और विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया गया है पर अफसोस है कि सरकार द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया जाता है। प्रदेश के नौकरशाह निरंकुश हैं। बहरहाल , कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने उम्मीद जताई है कि सरकार इसका संज्ञान ज़रूर लेगी।
आपको बता दें कि विधायकों के प्रोटोकॉल से जुड़े सवाल की सुनवाई के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतू भूषण खंडूरी ने आदेशित करते हुए कहा कि विधानसभा गरिमा की जगह है। विधायकों के प्रोटोकॉल का पालन करना लाज़मी है।
देवभूमि उत्तराखंड के अधिकारीयों के साथ इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है इसके मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने मुख्य सचिव को लंच टाइम में अपने कार्यालय में भी तलब किया है।
विधानसभा अध्यक्षा ने ये भी चिंता ज़ाहिर की है कि देवभूमि में यदि तमाम नौकरशाह और अधिकारीगण सम्मान में खड़े होकर सम्मान नहीं दे सकते ये काफी दुखद है।