देहरादून

लंदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड में निवेश के लिए आगे आ रहे बड़े औद्योगिक घराने

लंदन में सीएम धामी, उत्तराखंड में निवेश के लिए आगे आ रहे बड़े औद्योगिक घराने

POMA ग्रुप ने 2,000 करोड़ और उषा ब्रेको ने ₹1,000 करोड़ निवेश का MoU साइन किया

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में ₹1,000 करोड़ के निवेश के लिए उषा ब्रेको लिमिटेड ने राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

यह एमओयू लंदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उषा ब्रेको लिमिटेड के सीईओ प्रशांत झावर की उपस्थिति में हुआ। इससे पहले, लंदन में फ्रेंच मैन्युफैक्चरिंग कंपनी POMA ग्रुप के साथ 2,000 करोड़ रुपये के निवेश का MoU साइन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे, महानिदेशक उद्योग रोहित मीना सहित प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य एवं निवेशक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों उत्तराखंड में निवेशकों से मुलाकात के लिए लंदन दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री धामी लंदन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आयोजित बैठक में शामिल हुए।

धामी ने लंदन के कई प्रमुख औद्योगिक घरानों से मुलाकात की और उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। सीएम धामी ने सभी निवेशकों को इस साल दिसंबर महीने में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उत्तराखंड में आमंत्रित भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लंदन में प्रवासी भारतीयों, वहां रह रहे उत्तराखंड के लोगों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्वागत किया। गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी लोकगीतों पर रंगारंग प्रस्तुति की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं इन्वेस्टर्स समिट की बैठक में भाग लेने के लिए लंदन आ सका। लंदन में उत्तराखंड के इतने लोगों को देखकर मुझे लगा कि ब्रिटेन में भी एक लघु उत्तराखंड बसता है।

Related Articles

Back to top button