उत्तराखंड

कला संगीत जीवन का अभिन्न अंग है : प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह

रा.ई.का. IDPL वीरभद्र ऋषिकेश में ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताएं संपन्न

कला संगीत जीवन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक सफल माध्यम है : प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह

कला संगीत जीवन का अभिन्न अंग है : प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह

ऋषिकेश से महेश पंवार : राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में आज ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमें डोईवाला ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों दें प्रतिभाग किया ।

मुख्य अतिथि के रुप मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और संस्कृत प्रतियोगिताएं आयोजित करने से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है हमें बच्चों की प्रतिभाओं को उभरने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए जो कि भविष्य में चलकर देश में अपना नाम, अपने शहर का नाम,अपने विद्यालय का नाम और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि कला संगीत जीवन का अभिन्न अंग है । कला संगीत जीवन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक सफल माध्यम है ।

कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ,राजकीय अटल उत्कर्ष विद्यालय छिद्दरवाला ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, राजकीय इंटर कॉलेज मियां, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकजोगीवाला, राजकीय इंटर कॉलेज नाथुवावाला के प्रतिभागियों ने अपने-अपनी कला के जौहर दिखाएं।

आकृति बेलवाल रा.अ.उ. विद्यालय छिद्दरवाला शास्त्रीय गायन, कु. अंजलि कपरूवान रा.बा.इ. का. ऋषिकेश लोक गायन, कु. वंशिका यादव रा.बा.इ.का.ऋषिकेश संगीत वादन (ढोलक), कु.ईशा रा.इ.का. आईडीपीएल वीरभद्र शास्त्रीय नृत्य , ध्रुव वर्मा रा.इ.का. मियावाला शास्त्रीय नृत्य, कु. पूजा जेठुरी रा.इ.का.आईडीपीएल लोक नृत्य, अंशु बाधानी छिद्द्रवाला दृश्यकला (द्वि आयायी), जुबेदा रा.इ.का. मियावाला दृश्यकला (त्रि आयामी) ,वंश वर्मा रा.इ.का. मियां वाला दृस्यकला (मूर्तिकला) ,गौरव बिष्ट नाथुवा वाला और नंदनी मियावाला एकल नाटक हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।

निर्णायक समिति में मोनिका रौतेला (संगीतज्ञ), सुशील सैनी, उमा पाटनी, अरुणा डिमरी, सुनीता बिजलवान , वासुदेव लाल ,पंकज सती मुख्य भूमिका निभाई।

इस अवसर पर वीरपाल सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह रावत सुशील सैनी मोनिका रौतेला मनोज कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी ललित मोहन जोशी सुशील रावत ज्योति किरण लोहनी शकुंतला भट्ट रेखा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन ललित मोहन जोशी तथा नरेन्द्र सिंह रावत ने किया ।

Related Articles

Back to top button