गाजा न छोडऩे वाले भी आतंकवादी
- गाजा न छोडऩे वाले भी आतंकवादी
तेल अवीब: इजरायल-हमास के बीच जारी जंग के 16वें दिन इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमले और तेज कर दिए। हमास के खिलाफ एयर स्ट्राइक की जा रही है। ऐसे में आम नागरिकों को ज्यादा नुकसान नहीं हो, इसको लेकर अब इजरायल ने फिलिस्तीनियों को नॉर्थ गाजा को छोडक़र दक्षिण की ओर जाने के लिए नई चेतावनी जारी की है। इजरायली सेना की ओर से जारी इस चेतावनी में साफ और स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तो उसे आतंकवादी संगठन का मददगार समझा जाएगा। इजरायली सेना की ओर से जारी कार्ड मैसेज को इजरायली रक्षा बलों और लोगो के साथ चिन्हित किया गया है। इतना ही नहीं, इस तरह का संदेश गाजा पट्टी में मोबाइल फोन में ऑडियो मैसेजों के जरिए भी लोगों को सर्कुलेट किया गया है। इन संदेशों में कहा गया है कि वादी गाजा के नॉर्थ में आपकी मौजूदगी जीवन को खतरे में डाल सकती है। सेना ने साफ किया है कि अगर कोई भी उत्तरी गाजा को छोडक़र दक्षिण की तरफ मूव नहीं करता है, तो उसको आतंकवादी संगठन के एक सहयोगी के रूप में देखा जा सकता है।