उत्तराखंडस्पोर्ट्स

 19 नवंबर को ऋषिकेश में गंगेश्वर महादेव मंदिर, वीरभद्र में एक मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन

19 नवंबर को ऋषिकेश में गंगेश्वर महादेव मंदिर, वीरभद्र में एक मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन

21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी वर्ग में हिस्सा ले सकेंगे प्रतिभागी

ऋषिकेश से महेश पंवार : फिट है तो हिट है समूह आगामी 19 नवंबर को ऋषिकेश में गंगेश्वर महादेव मंदिर, वीरभद्र में एक मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. समूह संस्थापक नितिन त्रिपाठी ने आज प्रेस क्लब सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी वर्ग में हिस्सा ले सकेंगे.

सभी प्रतिभागियों को मेडल और ई सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएँगे. 21 किमी प्रतियोगिता के विजेता को 11,000 और उप विजेता को 5,100 का नगद पुरुष्कार भी दिया जाएगा. प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रांतों से हिस्सा लेने के लिये प्रतिभागी आयेंगे. समूह के फिटनेस एक्सपर्ट कुलदीप वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ऋषिकेश की जनता में फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करना है.

प्रतियोगिता के प्रायोजक शुभ चिंतक ऋषिकेश समूह, एटेरो, पंचभूत योग एवं अर्हत योग न्यास हैं. होटल पार्टनर निर्वाण रिवर रिसोर्ट एवं हेल्थ पार्टनर मैक्स हेल्थकेयर है. प्रेस कॉन्फ़्रेंस में गोविंद अग्रवाल, भूपेन्द्र शुक्लेश, शैलेश शुक्ला एवं आशीष मोहन रहे मजूद।

Related Articles

Back to top button