उत्तराखंड
40 ज़िंदगी को बचाने की जद्दोजहद जारी! उत्तरकाशी की सुरंग में 5 दिनों से जारी रेस्क्यू
40 ज़िंदगी को बचाने की जद्दोजहद जारी! उत्तरकाशी की सुरंग में 5 दिनों से जारी रेस्क्यू
देहरादून : गुरूवार को प्रातः 10:30 बजे से 4:30 बजे तक 9.00 मीटर पाईप को ड्रील किया जा चुका है! अभी भी ड्रिलिंग का कार्य जारी है। 9 मीटर तक पाइप बिना किसी बाधा के ड्रिल हो जाने से रेस्क्यू टीम को अब कुछ आस जगी है। यदि इसी तरह से कार्य जारी रहा तो इस रेस्क्यू ऑपरेशन को जल्द खत्म होने में काफी मदद मिल सकती है।
900 एम0एम0 पाइप (प्रति पाइप-6 मीटर लम्बाई) 02 ट्रॉला में कुल 08 पाइप तथा 800 एम0एम0 पाइप (प्रति पाइप-6 मीटर लम्बाई) 01 ट्रक में कुल 05 पाइप जिनकी कुल लम्बाई 30 मीटर एवं 101 अन्य ट्रक जिसमें 06 पाईप घटना स्थल पर उपलब्ध है।