नाड़ी गुरु आचार्य संजय कुमार छाजेड़ से छः दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० डी० सी० पसबोला बने सर्टीफाइड “नाड़ी वैद्य”
नाड़ी गुरु आचार्य संजय कुमार छाजेड़ से छः दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० डी० सी० पसबोला बने सर्टीफाइड “नाड़ी वैद्य”
देहरादून : नाड़ी गुरु आचार्य संजय कुमार छाजेड़, जयपुर, राजस्थान द्वारा छः दिवसीय सहज नाड़ी परीक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 13-11-2023 से 18-11-2023 तक चला।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम क्रम में आयुष विभाग, उत्तराखंड के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी० सी० पसबोला सहित देश भर से कई आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहज नाड़ी परीक्षा, नाड़ी का क्रियाशारीर, नाड़ी का स्थान, नाड़ी का सुपरफाईसियल तथा डीप एक्सप्रेशन, उपदोष और धातु एक्सप्रेसन, नाड़ी परीक्षा द्वारा रोगों का निदान(डायग्नोसिस) और नाड़ी परीक्षा में टेक्नोलॉजी का अनुप्रयोग आदि इत्यादि का उदाहरण सहित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।