पौड़ी में आयोजित बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिताओं में जहां अंडर-17 में नैनीताल रही विजेता तो अंडर-19 में देहरादून की टीम ने मारी बाजी
पौड़ी में आयोजित बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिताओं में जहां अंडर-17 में नैनीताल रही विजेता तो अंडर-19 में देहरादून की टीम ने मारी बाजी
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
एंकर विद्यालयी शिक्षा विभाग की दो दिवसीय बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज कंडोलिया मैदान में समापन हो गया। अंडर 17 व अंडर 19 बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिताओं का कल शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा एस वी जोशी के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ संदीप कला व सुभाष खुशाल द्वारा किया गया। तो वहीं आज समापन अवसर पर अंडर 17 में फाइनल मुकाबला नैनीताल पौड़ी की टीम के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल की टीम ने छह गोल दाग कर 6-2 से मैच को अपने नाम किया। तो वहीं अंडर-19 के फाइनल मैच में देहरादून की टीम ने चार-2 से पौड़ी की टीम को हराकर पहला स्थान पाया। जिला क्रीड़ा प्रभारी योगंबर सिंह नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान प्रतियोगिता में अंडर 17 के फुटबाल मुकाबले में नैनीताल की टीम ने पहला स्थान पाया तो वहीं पौड़ी की टीम दूसरे तथा टिहरी की टीम तीसरे स्थान पर रही। अंडर-19 में देहरादून की टीम ने पहला पौड़ी की टीम ने दूसरा तथा नैनीताल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान विजेता सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। और वही टीमों को विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। टीम में अस्था , आरती , अंकिता शगुन, रुपाली, हिमांशी, प्रिया, दिया, लक्ष्मी, दुर्गा , सानिया , कृतिका, दिव्यांशी, सृस्टि ,साक्षी रहे। अंजलि शर्मा (टीम कप्तान) रुचिका चौहान अमृता शालू वर्मा आरती जोशी सलोनी मीनू राणा हिमांशी तोमर पल्लवी तोमर सोनी अर्शिफा नेहा राजभर रिषिका अन्नु अंशिका (गोलकीपर) शगुन तोमर
बाइट: अंजली शर्मा, टीम कैप्टन, टीम देहरादून
2- आस्था नेगी, टीम कैप्टन, पौड़ी