देहरादून। उत्तराखंड लोक विरासत इस बार आगामी दो दिसम्बर से सोशल बलूनी स्कूल में होगा। उत्तराखंड लोक विरासत आगामी तीन दिसम्बर तक होगा। ये आयोजन नेहरू कॉलोनी स्थित चारधाम अस्पताल के निदेशक और जाने माने वरिष्ठ फिजीशियन डॉ केपी जोशी कर वा रहे हैं।
इससे पहले भी बीते दो साल से डॉ जोशी ये आयोजन करवाते आ रहे हैं। डॉ जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड की संस्कृति के प्रचार प्रसार के इस महोत्सव में लोकनृत्य, लोक संगीत की प्रस्तुति होगी। जिसमें पहाड़ी ज़िलों के धुरंधर परफॉर्म करेंगे। पहाड़ी पहनावे और गहनों के साथ स्टेज में प्रदर्शन होगा। पहाड़ी खाने का स्वाद के साथ गढ़वाल कुमाऊँ के टॉप गीतकार रहेंगे मौजूद।
हमारे पहाड़ी संगीत संस्कृति के नायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण,के साथ मीना राणा, संगीता डोंडीयाल दोनों दिन संगीत संध्या में अपनी गायिकी को दर्शकों के आगे रखेंगे। इस उत्तराखण्ड टैलेंट हंट में पहाड़ के हस्तशिल्पकारों के बने प्रोडक्ट ख़रीदारी के लिए स्टाल पर मौजूद रहेंगे। एक अनूठा उत्तराखण्ड संस्कृति को बढ़ाने प्रचार करने व नये कलाकारों को राजधानी का मंच देने का अवसर है।