उत्तराखंडदेहरादून

*रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं, स्वस्थ रहता है शरीरःविधायक आदेश चौहान*

*रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं, स्वस्थ रहता है शरीरःविधायक आदेश चौहान*

हरिद्वार:( रिपोर्ट जीशान मलिक) आज दिनांक (10)दिसंबर (2023) को फुलकारी पंजाबी महिला ग्रुप द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निशुल्क शारीरिक जांच का आयोजन सामुदायिक केंद्र फेज (3) शिवालिक नगर हरिद्वार में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक आदेश चौहान ने रिबंध काटकर शिविर का उदघाटन किया.और उन्होंने कहा रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं.एक स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा रक्तदान करने से न सिर्फ किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि रक्तदाता के भी स्वस्थ रहने की संभावना और बढ़ जाती है.रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है और उन्होंने ग्रुप के कार्यों के सराहना करते हुए ये भी कहा यह ग्रुप सामाजिक क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रहा है, महिलाएं भी समाज के विकास प्रमाणिकता के साथ कार्य कर सकती है इस ग्रुप ने सिद्ध करके दिखाया है।

यह महिला संगठन जो की (2018) से सामाजिक कार्यों में प्रयासरत हैं इस संगठन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्य करना एवं पंजाबी सभ्यता को जीवित रखना है, संगठन की चेयरपर्सन श्रीमती मालवी विज प्रेसिडेंट श्रीमती तारिणी मनोचा वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती सुमन राय व एन जीओ सचिव श्रीमती मीनू शर्मा और श्रीमती अर्चना जैन है.स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के लिए ब्लड बैंक हरिद्वार से श्री हनी कथूरिया जी का सहयोग मिला

आंखों की जांच के लिए श्री कृष्णा आई इंस्टीट्यूट ने सहयोग किया.दांतों की जांच में संपूर्ण डेंटल क्लिनिक डॉक्टर पूजा अग्रवाल का सहयोग मिला एवं शारीरिक जांच फिजिशियन डॉक्टर शिवम सेठी एवं डॉक्टर निहारिका सेठी द्वारा की गई।

शिविर में मानवता के लिए (49) यूनिट रक्तदान किया गया, और समाज के विभिन्न वर्गों से करीब (170) लोगों ने निशुल्क जांच का लाभ उठाया।

शिविर में दधिचि देहदान समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र चांदना, महासचिव श्री राजीव महेश्वरी, सचिव श्री प्रवीन कुमार तथा सदस्य सभासद श्री अशोक मेहता जी ने दधीचि देह दान समिति के कार्यों की आए हुए सभी आगन्तुकों को जानकारी दी और समाज के लिए श्रेष्ठतम दान-“जीते जी-रक्तदान मरणोपरांत-“नेत्रदान, अंगदान, देहदान”

की उपयोगिता के बारे में शिविर में आए आगंतुकों को प्रेरित किया.इस शिविर को सफल बनाने में ग्रुप के कार्यकारी समिति से श्रीमती उषा सुनेजा श्रीमती अंजू अरोड़ा श्रीमती मंदीप कौर श्रीमती ममता शर्मा श्रीमती मीरन पुरी श्रीमती पूजा भाटिया एवं श्रीमती राजविंदर कौर का विशेष सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button