रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसुरी : छावनी परिषद के चार दुकान क्षेत्र में आयोजित लंढौर मेले में दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया इस मौके पर पर्यटकों ने पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही पहाड़ के उत्पाद खरीदे वहीं रोटरी क्लब की ओर से स्थानीय बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया।
मेले के आयोजक ग्रीन लाइफ के निदेशक विवेक वेणीपाल ने बताया कि मेले का उददेश्य उत्तराखंड के उत्पादों और खानपान का प्रचार प्रसार हो और इसका लाभ स्थानीय कास्तकारों और लोगों को मिले और स्थानीय उत्पादों को बाजार मिल सके मेले में हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है ताकि सभी उम्र के लोग मेले का आंनंद ले सकें उन्होंने बताया कि इस मौेक पर लंढौर केनवास के तहत नेचर एंड वाइल्ड लाइफ चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई वहीं मेले का उददेश्य नेचर एक्टिविटी और आउट डोर एक्टिविटी का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दिल्ली से आये पर्यटक हरीश कर्मियाल ने बताया कि मेले में आने के बाद उत्तराखंड के बारे में जानने को मिला और रीयल उत्तराखंड की फीलिंग आ रही है।
मौसम बहुत सुहाना है और मेले में आकर यहां के उत्पाद और खाने पीने की चीजों का आनंद लिया देहरादून से स्टाल लगाने आयी कश्मीरियन संस की प्रतिनिधि रूचि ने बताया कि यहां अच्छा रिसपांस मिल रहा है और मेले का पूरा आनंद ले रहे है वे यहां पर काटन के शूट, साडी और कश्मीर में बने सभी प्रकार के कपड़े को बेच रहे है ।