उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जू – जित्सु प्रतियोगिता में जनपद पिथौरागढ़ के प्रतिभागियों ने 3 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक, 10 कांस्य पदक जीते

 

उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जू – जित्सु प्रतियोगिता में जनपद पिथौरागढ़ के प्रतिभागियों ने 2 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक, 10 कांस्य पदक जीते
प्रतियोगिता में हिमालय इंटर कॉलेज चौकोरी बेरीनाग के कार्तिक बाफिला अंडर 14 बालक वर्ग के दो व्यक्तिगत इवेंट में एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक के जीता
हिमांशु पपोला अंडर 18 बालक वर्ग तीन व्यक्तिगत इवेंट में एक स्वर्ण ,एक रजत और एक कांस्य पदक जीता
बालिका अंडर 15 वर्ग में रितिका मेहरा ने रजत पदक और कैरिसा चंद्र ने कांस्य पदक जीता
अंडर 14 बालक वर्ग में प्रकाश पुनेठा , अक्षत पथनी , रुद्राक्ष वर्मा, पवन चन्याल ने कांस्य पदक जीता
अंडर 16 बालक वर्ग में पीयूष कुमार तथा वरदान कुमार ने कांस्य पदक जीता
सीनियर बालक वर्ग में अंडर 21 में पिथौरागढ़ (बांसबगड़) के पंकज कुमार जोशी ने व्यक्तिगत स्पर्धा में दो रजत पदक और (चोकोड़ी)सूरज देव ने कांस्य पदक जीता
कोच सुनील मिश्रा ने बताया कि विजेता प्रतिभागी फरवरी माह में देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे प्रतिभागियों के चयन पर हिमालय इंटर कॉलेज चौकोरी प्रधानाचार्य श्रीमती देव बाला बिष्ट उप – प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह पपोला तथा जनप्रतिनिधियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी

Related Articles

Back to top button