उत्तराखंड
मसूरी : विंटेज कार रैली का आयोजन।
सतीश कुमार मसूरी : विंटर लाइन कार्निवल के तहत आयोजित विंटेज कर रैली में 1929 से लेकर 1962 तक की गाड़ियों की प्रदर्शनी लगाई गई देहरादून से मसूरी पहुंची विंटेज कर रैली ने माल रोड का भ्रमण किया इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने विंटेज कारों के साथ जमकर फोटो खिंचवाई विंटेज।
कर रैली में पहुंचे विजय ने बताया कि 1929 से लेकर 1962 तक की वाहनों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कम समय के कारण आज भी सिर्फ 10 ही गाड़ियां यहां पर ले आ पाए हैं जी और समय दिया जाता तो वह अधिक संख्या में विंटेज वाहनों को यहां पर ले आते ।