रकार की नीतियों योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना चाहिए
सरकार की नीतियों योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना चाहिए
देहरादून : राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के तीसरे दिन और पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सभी स्वयंसेवी प्रातः अपने दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर योगासन प्राणायाम, प्रार्थना लक्ष्यगीत , संकल्प गीत के पश्चात शिविर परिसर में स्वच्छता एवम् वाटिका का निर्माण किया तथा शिविर स्थल से एम्स के नंबर 3 तक स्वच्छता अभियान चलाया।
इसी दौरान देहरादून से नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक दिलेराम रवि जी ने शिविर का औचक निरीक्षण किया तथा स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा है कि सभी स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के माध्यम से सरकार की नीतियों योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना चाहिए ।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत , नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, विजयपाल सिंह , संकृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरीश पाण्डेय , वन्दना थपलियाल , साहिल गौड़, काजल, शिवम गॉड आदि मौजूद रहे