सपने में आए राम जी ने कहा- 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे बोले तेज प्रताप यादव
सपने में आए राम जी ने कहा- 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे बोले तेज प्रताप यादव
अयोध्या:बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वो कृष्ण रूप में नजर आते हैं, तो कभी साइकिल से मंत्रालय पहुंच जाते हैं.
अब राम मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़ी बात कही है. अपने सपने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को राम जी अयोध्या नहीं आएंगे.
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं.
साथ ही सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी बड़ा बयान दिया है.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, 22 जनवरी को राम जी अयोध्या नहीं आएंगे. राम जी मेरे सपने में आए थे. वो बोले हैं ‘ई सब ढोंग कर रहे है, हम उस दिन एबे नहीं करेंगे’.
तेज प्रताप ने आगे कहा कि जब चुनाव आता है तो मंदिर आगे आ जाता है. चुनाव खत्म होते ही मंदिर को पूछा नहीं जाता. ये बातें उन्होंने अपने संगठन DSS के स्थापना दिवस समारोह में कही.