उत्तराखंड : यहां खाई में गिरा वाहन, 1 घायल, रेस्क्यू
टिहरी- कीर्तिनगर के पास खाई में गिरा वाहन , SDRF ने किया रेस्क्यू
टिहरी : 16 जनवरी 2024 की देर रात्रि पुलिस कोतवाली कीर्तिनगर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि कीर्तिनगर के पास एक वाहन खाई में गिर गया है जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी अजय बिष्ट के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन मारुति वर्सा (DL3CBC6813) लक्ष्मौली से हिसरियाखाल की ओर जा रहा था व अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खोला गाँव के पास लगभग 400 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घटनास्थल पर पहुँचकर खाई में गिरे व्यक्ति को स्थानीय लोगो की सहायता से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया जिसके उपरांत प्राथमिक उपचार देकर एम्बुलेंस के माध्यम से उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
घायल का नाम:-प्रेमदास पुत्र ख्याली दास उम्र 40 वर्ष निवासी जाखेड़ ग्राम, टिहरी ।