सुदूरवर्ती क्षेत्र हापला : स्वास्थ्य शिविर में हुआ 142 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण
संवाददाता विनय उनियाल : पोखरी विकास खंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र हापला में सेवा इंटरनेशनल की सेवा आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत बहु उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 142 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाl शिविर मे 35 रोगियों का नेत्र जाँच, 42 रोगियों का दंत परीक्षण,38 रोगियों का स्त्री रोग परीक्षण, 27 सामान्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ल
शिविर में डा० दीपक,डा० दिव्या, डॉo आशीष, डाo सिधार्थ डिमरी, डाo हनुमंत ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l
स्वास्थ्य शिविर मे रक्त चाप मधुमेह बी एम आई परीक्षण गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य शिविर मे जांच की गयी।
इस अवसर पर इंटरनेशनल के प्रबंधक तारक राम, प्रदीप नेगी, तरुण, विनोदनी तस्वीरा राजेश्वरी राहुल आशीष सपना उपस्थित थे।
सुदूरवर्ती अंचलों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सेवा इन्टरनेशनल प्रयासरत हैं । हम कोशिश कर रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने ही गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले इस श्रृंखला में 23 जनवरी हापला 24 जनवरी चंद्र नगर, 25 जनवरी को मनसूना, 26जनवरी को मक्कु मठ मे शिविरो का आयोजन किया जायेगा