गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी की पूरी डांस टीम पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाएगी– डांसकोरियोग्राफर मोहन अरोरा
गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी की पूरी डांस टीम पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाएगी– डांसकोरियोग्राफर मोहन अरोरा
मुजफ्फरनगर ( राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड उपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष , उल्लास ,उमंग उत्साह के साथ मनाएगी यह जानकारी अकादमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा
(प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ने दी है उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के निर्देश अनुसार मैजिक डांस अकैडमी गणतंत्र दिवस पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में मनाने जा रही है जिसके लिए मैजिक डांस एकेडमी के डांसरो ने देशभक्ति से परिपूर्ण डांस भक्ति गीतों पर तैयारी गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी पर चल रही है श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड(दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों सभी पदाधिकारी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है , पुलिस लाइन जनपद मुजफ्फरनगर में होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस देशभक्ति संस्कृतिक कार्यक्रम देने हेतु पुलिस लाइन जनपद मुजफ्फरनगर में अपना ऑडिशन दिया सभी डांसर, गणतंत्र दिवस में भाग लेने के लिए मैजिक डांस एकेडमी के प्रशिक्षित दिव्यांग डांसर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे, अरोरा अंडर गारमेंट कॉस्मेटिक भगत सिंह रोड मीना बाजार मार्केट के डायरेक्टर राकेश अरोरा व मुनीश अरोरा व समस्त स्टाफ ने भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है