उत्तराखंड
पिरान कलियर क्षेत्र मे बारिश के साथ गिरे ओले ग्रामीणों ने हाथ में ओले खिंचवाए फोटो
पिरान कलियर क्षेत्र मे बारिश के साथ गिरे ओले ग्रामीणों ने हाथ में ओले खिंचवाए फोटो
पिरान कलियर:(जीशान मलिक) बृहस्पतिवार को तेज आंधी से जमकर बारिश हुई. इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई है. यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे. दोपहर के समय मौसम एकदम बदल गया.तेज हवाओं के साथ पहले तेज बारिश हुई और अचानक ओलावृष्टि होने लगी.
शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है लोगों ने ओलो को हाथ में ले लेकर फोटो खिंचवाए और वीडियो बनाई और काफी खुश नजर आए ग्रामीण.बारिश के चले मौसम खुशनुमा हो गया.मौसम के परिवर्तन के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली।