उत्तराखंड

लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास टकराई पिकअप, 1 की मौत 

डोईवाला : अचानक झपकी लगने से बैरियर से टकराकर पलटी कार, सात व्यक्ति थे सवार

लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास टकराई पिकअप, 1 की मौत

डोईवाला चीफ एडिटर/ आरती वर्मा: देर रात्रि समय करीब 2:15 मिनट के आसपास हरिद्वार की ओर से आने वाले इनोवा कार नंबर Uk 07 BQ-8081 के चालक की अचानक झपकी लगने के कारण लालतप्पड़ के पास बैरियर से टकराकर उक्त गाड़ी पलट गई, गाड़ी में सात व्यक्ति सवार थे, डोईवाला पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल डोईवाला पुलिस द्वारा घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। अच्छी बात यह रही कि घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटे नहीं आई है। उक्त घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।

वहीं दूसरी और दिनांक 01-02-24 को समय 6:00 बजे लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास के एक पिकअप UK07CB- 2357 जो सरिया के ट्रक ट्रॉलर स. NL01G 3706 से पीछे की तरफ से टकरा गई, जिसमें चालक अजहर पुत्र अबरार निवासी भागूवाला नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 21 वर्ष घायल हो गया है।

सूचना पर चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया, अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा चालक उपरोक्त को मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा मृतक चालक का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button