उत्तराखंड

DM सोनिका: दिए निर्देश, यहाँ बटे कंबल और जले अलाव

DM सोनिका: सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने, और जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने के  दिए निर्देश....

 

DM सोनिका: दिए निर्देश, यहाँ बटे कंबल और जले अलाव

DM सोनिका: सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने, और जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने के  दिए निर्देश….

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका द्वारा शीतलहर से बचाव हेतु नगर निगम एवं नगर निकाय क्षेत्रों सहित समस्त तहसील अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि शीतलहर में कोई भी व्यक्ति रात्रि में बाहर ना रहे इसके लिए व्यवस्था बनाई जाए तथा ऐसे व्यक्तियों को रेनबसेरो में ठहराया जाए। उन्होंने रेनबसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं सफाई व्यवस्था इत्यादि बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निर्देशन पर उप जिलाधिकारी डोईवाला एवं तहसीलदार ऋषिकेश सहित अन्य तहसील अंतर्गत राजस्व टीम द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश सहित समस्त नगर निकाय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

 

नगर निगम देहरादून अंतर्गत आई० एस० बी० टी०, निरंजनपुर मंडी, रेलवे स्टेशन, दून हॉस्पिटल चौक, घंटाघर, कनक चौक, दिलाराम चौक, राजपुर, शनि मंदिर के सामने चकराता रोड, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, पथरीबाग चौक/ देहराखाश चौक, बीएसएनएल ऑफिस के निकट, रैन बसेरा ट्रांसपोर्टनगर, रैन बसेरा पटेल नगर, रैन बसेरा चुक्कू मोहल्ला, रैन बसेरा चुना भट्टा, सांई मंदिर के निकट राजपुर, कारगी चौक, प्रेस क्लब, सहत्रधारा चौक/किरशाली चौक, आई० टी० पार्क, महाराणा प्रताप चौक, डोभाल चौक, तुनवाला चौक, मियांवाला चौक, हर्रावाला चौक, रिस्पना पूल, मंसूरी डायवर्सन, सर्वे चौक, आराघर चौक, प्रेम नगर, बीजापुर गेस्ट हाउस गेट नंबर 1,2,3, प्रिंस चौक, एकता विहार धरना स्थल, कोरोनेशन हॉस्पिटल, किशन नगर चौक, डी०हेल्थ कार्यालय के निकट सहत्रधारा रोड़, विधान सभा चौक, आई० एस० बी० टी० टैक्सी स्टैण्ड, सचिवालय गेट नंबर 1, भगत सिंह कॉलोनी, भारूवाला ग्रांट, नयानगर मेहुवाला, सामुदायिक भवन माजरा, बंगाली कोठी चौक पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button