उत्तराखंड
देहरादून: शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता 2024 का हुआ डोईवाला में आयोजन।
जूनियर वर्ग में लक्षिता ने जीत हासिल की
डोईवाला: रिपोर्टर – राजाराम जोश
देहरादून के अमित ढौंडियाल ने जीती चैंपियनशिप
डोईवाला के आशीर्वाद वाटिका परिसर में तृतीय शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हुआ जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग 2 केटेगिरी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अमन स्पोर्ट्स क्लब डोईवाला और क्रीड़ा भारती उत्तराखंड द्वारा तृतीय शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में शतरंज के स्टेट चैंपियन सहित तमाम नामी और रेंकिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सीनियर और जूनियर वर्ग 2 केटेगिरी में 5 राउंड की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
सीनियर वर्ग में जहां_ अमित चैंपियन बने और शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता 2024 का खिताब जीता तो वही उप विजेता कुलदीप आचार्य रहे।
जूनियर वर्ग में लक्षिता ने जीत हासिल की