उत्तराखंडदेहरादून

कार्यक्रम स्थल व वीआईपी रूट पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के जनपद भ्रमण/आगमन एवं रोड-शो कार्यक्रम कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा सुरक्षा में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को किया ब्रीफ।

कार्यक्रम स्थल व वीआईपी रूट पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के प्रस्तावित जनपद भ्रमण/आगमन एवं रोड-शो कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त समस्त पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा गौचर मेला मैदान में ब्रीफ करते हुए निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किए गए-
ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम हेुत किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्यों के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को वीवीआईपी के सुरक्षा मापदण्डों/प्रोटोकॉल का अक्षरश: पालन करते हुए सतर्कता के साथ ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया।

वीवीआईपी ड्यूटी के महत्वपूर्ण बताते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को विनम्रता, शालीनता व जरूरत पड़ने पर सख्ती के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहे व पूर्ण मनोयोग, ऊर्जा व सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें

सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि  मुख्यमंत्री के भ्रमण/रोड-शो के दौरान कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। इस दौरान किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उडाने की अनुमति नहीं होगी।

ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टे पूर्व अपने ड्यूटीस्थल पर पहुंचकर, अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में अपने प्रभारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर ले तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चैक कर लिया जाये।

साथ ही वीआईपी रुट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीआईपी कार्यक्रम से पूर्व ही सम्पूर्ण रुट व्यवस्था का भली प्रकार निरीक्षण कर मार्ग में हो रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदायी संस्था से संपर्क कर निर्देशित करें।

इस बात को भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि वीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो साथ ही ड्रोन के माध्यम से सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल व रोड-शो के आस-पास के मकानों व स्थानों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।

रोड-शो कार्यक्रम के दौरान अधिकृत वाहनों को रोड शो में सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्मिकों की ब्रीफिंग के पश्चात VVIP कार्यक्रम की रिहर्सल की गयी रिहर्सल के दौरान जो कमियाँ पायी गयी उनको दूर करने के लिये डी-ब्रीफिंग की गयी।

इस दौरान उ0से0ना0एस0डी0आर0एफ0  विजेन्द्र दत्त डोभाल,पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग  अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र नगर अस्मिता ममगांई, पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रयाग  हर्षवर्धनी सुमन सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button