उत्तराखंड

केंद्र सरकार ने नियुक्त किया कुलाधिपति

 

हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के कुलाधिपति पद पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने डा0 सत्यपाल सिंह (सांसद लोकसभा) को समविश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त किया है।

केन्द्र सरकार द्वारा गुरुकुल कांगड़ी का कुलाधिपति नियुक्त किए जाने पर समविश्वविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में हर्ष की लहर है।

केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का सभी कर्मचारियों ने एक स्वर से स्वागत करते हुए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। विदित हो कि लम्बे समय से विश्वविद्यालय के कर्मचारी केन्द्र सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व अन्य अधिकारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग कर रहे थे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सोमदेव शतांशु ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीधे रूप से विश्वविद्यालय का संरक्षण करने के चलते विश्वविद्यालय में शिक्षा व अनुसंधान के क्षेत्र में नए सुअवसर विश्वविद्यालय में उपलब्ध होंगे। साथ ही विश्व स्तर पर विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में डा0 सत्यपाल सिंह को नियुक्त किए जाने से उनके लम्बे प्रशासनिक अनुभव व सामाजिक क्षेत्र के अनुभव का लाभ विश्वविद्यालय को उन्नति की ओर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

इस अवसर पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कर्मचारियों में मिठाई वितरण कर भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि डा0 सत्यपाल सिंह पूर्व में भी गुरुकुल के कर्मचारियों व विश्वविद्यालय हित में कार्य करने की दिशा में अग्रसर रहे है। उनके अनुभवों का लाभ विश्वविद्यालय को उन्नत की ओर ले जाने में सहायक होगा।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल, गुरुकुल विद्यालय विभाग के मुख्य अधिष्ठाता डा0 दीनानाथ ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रो0 श्रवण कुमार शर्मा, प्रो0 राकेश कुमार शर्मा, प्रो0 राकेश कुमार, प्रो0 प्रभात कुमार, प्रो0 डी0एस0 मलिक, प्रो0 ब्रह्मदेव, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 विवेक कुमार, प्रो0 मयंक अग्रवाल, प्रो0 देवेन्द्र गुप्ता, प्रो0 सुरेन्द्र कुमार, प्रो0 कर्मजीत भाटिया, प्रो0 नवनीत, प्रो0 सुचित्रा मलिक, प्रो0 वी0के0 सिंह, शशिकांत, प्रमोद कुमार, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, दीपक वर्मा, रमेश चन्द्र, दीपक आनन्द, डा0 दिलिप कुशवाह, डा0 भगवान दास, डा0 शिव कुमार चौहान, डा0 अजय मलिक, कुलभूषण शर्मा, डा0 पंकज कौशिक, हेमन्त सिंह नेगी, ललित सिंह नेगी, डा0 मनीला, विकास कुमार, राजीव कुमार, नीरज विरला, नीरज भट्ट, धर्मेन्द्र बिष्ठ, विरेन्द्र पटवाल, सुशील रौतेला, डा0 राजुल भारद्वाज, डा0 अजेन्द्र, डा0 हरीश चन्द्र, डा0 नितिन भारद्वाज, डा0 ऋषि कुमार शुक्ला, डा0 कृष्ण कुमार, रविकान्त शर्मा, अंकित कृष्णात्री, पंकज, अरविन्द शर्मा, विजय प्रताप सिंह, डा0 धर्मेन्द्र वालियाल, डा0 विजेन्द्र शास्त्री, डा0 योगेश शास्त्री सहित विभिन्न शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button