हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव एवं प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डा0 अजय मलिक को भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2023 के लिए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्क्वैश प्रतियोगिता हेतु ऑब्जर्वर बनाया है। ए0आई0यू0 के संयुक्त सचिव डा0 बलजीत सिंह सेखो की ओर से इस आशय का पत्र डा0 अजय मलिक को भेजा गया है।
ए0आई0यू0 द्वारा इस वर्ष नेशनल/जोनल यूनिवर्सिटी स्क्वैश महिला एवं पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन सौम्या विद्या विहार विश्वविद्यालय, मुम्बई द्वारा दिनांक 20.02.2024 से 23.02.2024 तक मुंबई मे किया जा रहा है। डा0 अजय मलिक ने बताया गया कि नेशनल/जोनल यूनिवर्सिटी स्तर की प्रतियोगिताओं मे अनुशासन एवं खिलाड़ियों की अन्य तकनीकी एवं विषमताओं के त्वरित निदान के लिए ए0आई0यू0 के प्रतिनिधि के रूप मे ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
ऑब्जर्वर द्वारा प्रतियोगिता अवधि मे मानकों एवं प्रतिभागी टीमों के कुशलता स्तर का अवलोकन करके ए0आई0यू0 को रिपोर्ट के माध्यम से सूचना भेजने का काम ए0आई0यू0 ऑब्जर्वर का होता है।
ए0आई0यू0 ऑब्जर्वर बनाये जाने पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु, कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो0 सुरेन्द्र कुमार, डीन, मानविकी संकाय प्रो0 प्रभात कुमार, सदस्य क्रीडा परिषद डा0 शिवकुमार चौहान, वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो राकेश कुमार जैन, प्रो0 विवेक गुप्ता, रजनीश भरद्वाज, नरेन्द्र मलिक, दीपक वर्मा, डा0 पंकज कौशिक, प्रमोद कुमार, कुलभूषण शर्मा, हेमेन्त सिंह नेगी, प्रकाश तिवारी सहित अन्य शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बधाई दी।