हरिद्वार: भेषज विज्ञान विभाग के छात्रों ने सिडकुल में एमटेक तथा सिडकुल मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन, हरिद्वार द्वारा आयोजित फार्मा एक्सपो एंड लैब इंस्ट्रूमेंट्स एग्जिबिशन में भ्रमण किया|
इस मौके पर विभाग के शिक्षक ओ पी जोशी, बलवंत रावत, राजेन्द्र यादव एवं डॉ रोशन लाल ने छात्रों के साथ एक्सपो में विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट एवं लैब इंस्ट्रूमेंट के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की |
इस अवसर पर छात्रों को विभिन्न उपकरणों जैसे टैबलेट बनाने की मशीन, टैबलेट पैकिंग की मशीनों तथा ड्रग्स एनालिसिस में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध हुई | एक्सपो के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों द्वारा उनके कंपनियों से संबंधित इंस्ट्रूमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई |
विभागाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले इस आयोजन में विभाग के विभिन्न छात्र प्रतिभाग करते हैं जिससे उन्हें उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है | इससे वे इंडस्ट्रीज में उनके बारे में जानकारी रखते हुए रोजगार के विभिन्न अवसरों का लाभ ले पाते हैं |
एक्सपो के भ्रमण से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुऐ संकायाध्यक्ष प्रो डी0 एस0 मलिक ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है तथा उनको विभिन्न क्षेत्रों में अपने ज्ञान एवं कौशल का विकास करने के साथ-साथ सदुपयोग करने का अवसर भी मिलता है |
इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ अश्वनी कुमार, डॉ विनोद नौटियाल, राघव दिक्षित सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे|