उत्तराखंडदेहरादून

धूमधाम से मनाई रविदास जयंती, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भगवानपुर के लोकप्रिय नेता, दी शिक्षा

 

भगवानपुर,खानपुर,हरचंदपु,मानकपुर आदमपुर गांव में धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भगवानपुर के लोकप्रिय नेता, बोले संत रविदास जी ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी।

भगवानपुर:  संवाददाता (रागिब नसीम) क्षेत्र में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांव खानपुर,हरचंदपुर,मानकपुर आदमपुर गांव में रविदास जयंती पर पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने भंडारे का शुभारंभ किया।

लोक प्रिय नेता सुबोध राकेश बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि संत रविदास ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी। संत रविदास का काव्य हमें आडंबर छोड़कर सरल जीवन जीने की प्रेरणा देता है। निर्गुण भक्ति शाखा के महान कवि एवं संत शिरोमणि रैदास (संत रविदास) उन महान पुरुषों में से एक है, जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया था।

उनके द्वारा गाए दोहों और पदों से आम जनता का उध्दार हुआ। अत्यंत सहृदयी स्वभाव के रैदास को संत कबीर का समकालीन माना जाता है। वो भी कबीर की ही भांति कर्म को ही महत्ता देते थे। जात-पात आदि से कोसो दूर रहते थे और लोगों को भी यही सीख देते थे।

इस शुभ अवसर पर गोपाल सिंह,जितेंद्र कुमार,शिव कुमार,अमर सिंह,तेजपाल,जयपाल सिंह,सोनू,सुखपाल,विजयपाल, जॉनी,राहुल,कुलबीर,नेत्रपाल,प्रदीप, विजेंद्र,राजपाल,सुरेंद्र,वीरेंद्र,अजीत,सुशील, रमेश,रवि,सौरभ,बबलू,आंसू, मोहित,गगन,राजकुमार,अमन,राजेश,मनीष,अनिल,प्रदीप,संदीप,नकुल,बनवारी, राजकुमार भगत जी,जगपाल जी,नाथीराम,मांगेराम,शिवलाल जी,हरिओम,जानी अश्वनी,कृष्णपाल,समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button