उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

Uttarakhand Board Exam : कल से शुरू हो रहें 10वीं-12वीं के एग्जाम…शिक्षा विभाग अलर्ट पर

 

देहरादून:(जीशान मलिक) उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं. सरकार ने परीक्षाओं को नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरु होने वाली हैं. 27 फरवरी से शुरु होकर यह परीक्षाएं 16 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा केन्द्रों से प्रत्येक दिन उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन हेतु 13 मुख्य संकलन एवं 26 उप संकलन केन्द्र बनाये गये हैं. परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन एवं कक्ष निरीक्षकों आदि की तैनाती मुख्य शिक्षा अधिकारियों के स्तर से की जा चुकी है.

सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं के लेकर सभी तैयारियां कर ली है. बच्चों के बैठने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर लिया गया है. कल पहला पेपर सुबह 10:00 से शुरू होगा. परीक्षा के पहले दिन बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको देखते हुए बच्चों को सुबह 9:00 बजे बुलाया गया है. ताकि 1 घंटे के दौरान बच्चों की चेकिंग और सुरक्षा से जुड़ी हुई सभी व्यवस्थाओं के बारे में बच्चों को बताया जा सके.

इतने छात्र-छात्राएं हैं पंजीकृत
16 मार्च को हाईस्कूल की कृषि, बहीखाता, लेखाशास्त्र तो इंटरमीडिएट की समाजशास्त्र विषय के साथ परीक्षा संपन्न होगी. इस बार हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में कुल 2,10,354 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. जिसमें से हाई स्कूल में कुल 116178 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है.
वहीं 12 वीं की परीक्षा में 94470 परिक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. जिनमे (45427 युवक तथा 49043 युवतियां शामिल है. परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में कुल 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.

शिक्षक के पास पकड़ा गया मोबाइल तो शिक्षा परिषद के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि मोबाइल को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है. मोबाइल को भी एक प्रकार नकल कराने का उपकरण माना गया है. बोर्ड परीक्षा के दौरान जांच के लिए जाने वाले फ्लाइंग स्क्वायड को स्पष्ट निर्देश गए हैं. यदि कोई शिक्षक मोबाइल के साथ पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल परीक्षा प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाए. बिष्ट के अनुसार इस वर्ष राज्य में 165 परीक्षा केंद्र संवेदनशील केंद्र के रूप में चिह्नित हैं. खासकर इन केंद्रों के प्रति विशेष एहतियात बरता जाएगा|

Related Articles

Back to top button