उत्तराखंडदेहरादून

जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी  सोनिका के निर्देशन पर जनपद में वृहद्धस्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

संवाददाता : विनय उनियाल,

 

देहरादून : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाये जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत् विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी  सोनिका के निर्देशन पर जनपद में वृहद्धस्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-2 क्षेत्रों में स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए गए है।

आज उप जिलाधिकारी सदर हरीगिरी गोस्वामी ने जनपद देहरादून के मतदाताओं से अनुरोध किया कि कहा कि जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो चुकी हो वह अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जांच लें तथा अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवा लें।

उन्होंने समस्त वोटर्स जिनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हैं, उनसे वे आगामी लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत् मतदान करने की अपील की।

वहीं नगर आयुक्त ऋषिकेश/ सहायक रिटिर्निंग अधिकारी धर्मपुर विधानसभा शैलेंद्र सिंह नेगी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में 30 % मतदान वाले, मतदान केंद्र 174 राजकीय प्राथमिक विद्यालय लख्खीबाग कमरा नंबर 03 के संबंध में स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन देहरादून से विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर, सुपरवाइजर , बूथ लेवल ऑफिसर तथा अन्य क्षेत्रीय बूथ लेवल ऑफिसर के साथ मुलाकात की गई तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी रेलवे कर्मचारियों से मतदान के संबंध में चर्चा की गई ।

स्टेशन अधीक्षक ने अवगत कराया गया है कि कार्यालय आदेश जारी करते हुए अनिवार्य मतदान सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक तथा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में भी अनिवार्य मतदान के लिए सभी कर्मचारियों को प्रेरित करेंगे ।

कर्मचारियों के माध्यम से उनके परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

रेलवे स्टेशन विस्तार एवं फ्लाईओवर निर्माण से जो रेलवे कर्मचारी एवं परिवार अन्यत्र शिफ्ट किए गए हैं उनकी सूची तथा फोन नंबर भी उपलब्ध कराने के संबंध में सहमति प्रदान की गई है। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह नेगी सहायक रिटर्निग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर एवं रविंद्र कुमार स्टेशन अधीक्षक देहरादून द्वारा रेलवे स्टेशन के कर्मचारी को मतदाता शपथ दिलाई गई।

नगर निगम की टीम द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूकत करने, तथा वोटर शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्मय से मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्मय से घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा दीये जलाकर, रंगोली के माध्मय से भी मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button