संवाददाता : विनय उनियाल,
जोशीमठ। होमगार्ड जिला कमांडेंट चमोली के निर्देश पर जोशीमठ के होमगार्ड जवानों ने जोशीमठ शहर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
सोमवार को मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान होमगार्ड के जवानों को सूचना मिली कि एक होटल में कोई व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही होमगार्डों के जवानों ने होटल पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
गौरतलब है कि जिला कमांडेंट के निर्देश पर समय समय पर आपदा से निपटने तथा अन्य दुर्घटनाओं के समय होमगार्डों के जवानों को मॉक ड्रिल के अभ्यास माध्यम से तैयार किया जाता है। जिससे आपदा की घड़ी में ये जवान लोगो की मदद कर सके।
इस अवसर पर प्लाटून कमांडर शिवलाल,महेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, सत्येन्द्र सिंह, देवीलाल, देवेन्द्र डंगवाल,अरुण सिंह आदि जवान मौजूद रहे।