हरिद्वार : (जीशान मलिक) देहरादून आज दिनांक 19 मार्च 2024 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मालदेवता, रायपुर, देहरादून में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में आज मंगलवार को रिसोर्स पर्सन सुभाष ने टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल का उदाहरण लेकर समझाया.कि आप कोई भी नया प्रोडक्ट लॉन्च करते हैं तो आपको क्या तैयारी करनी होती है.उन्होंने कस्टमर को अपने नए प्रोडक्ट और इसे दूसरों से अलग करने के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रोडक्ट को लॉन्च करने से पहले उसके लक्ष्य, ब्रांड के बारे में जागरूकता ,ज्यादा कस्टमर तक कैसे पहुंचे, प्रोडक्ट विज्ञापन से बिक्री बढ़ाएं एवं कस्टमर का विश्वास बेहतर बनाने के प्वाइंट्स पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है के बारे में बताया.
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है ,जिसके लिए पैन और आधार कार्ड अति आवश्यक है. उद्यमिता विकास कार्यक्रम में आज मानव संसाधन विषय के महत्व के बारे में भी बताया गया और कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण एवं संवेदनात्मक स्वास्थ्य पर भी विचार विमर्श किया गया.
मंगलवार को उद्यमिता विकास कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.पी. सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ.पूजा कुकरेती के नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम के अंत में डॉ.पूजा कुकरेती ने सभी वक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।