उत्तराखंडराजनीति

26 मार्च को होने वाले टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नामांकन पर हुई विशेष रूप से चर्चा

टिहरी : आज भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में महानगर के सम्मानित अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में किसान मोर्चा महानगर के सभी प्रकोष्ठ एवं पार्षद गणों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन।किया गया।

बैठक में 26 मार्च को होने वाले टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नामांकन पर विशेष रूप से चर्चा की गई नामांकन को भव्य एवं दिव्य स्वरुप देने हेतु सुझाव भी लिए गए और महानगर अध्यक्ष ने सभी से अनुरोध किया कि 26 तारीख को होने वाले नामांकन प्रक्रिया को महा नगर देहरादून की ओर से ऐतिहासिक कार्यक्रम करेगे महानगर के कार्यकर्ता लोकतंत्र के इस पावन पर्व के उपलक्ष में बहुत ही उत्साहित है एवं जोश और ऊर्जा के साथ हजारों की संख्या सम्मिलित होंगे।

बैठक में टिहरी लोकसभा के प्रभारी विनय रोहिल्ला प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी सीता राम भट्ट सुरेंद्र राणा संदीप मुखर्जी उमा नरेश तिवारी आचार्य विपिन जोशी एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारी प्रकोष्ठ के संयोजक महानगर के समस्त पार्षद गणों की भारी संख्या में उपस्थित होकर नामांकन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button