उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

जोशीमठ क्षेत्र में पुलिस व ITBP के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च 

 

 

आचार संहिता का पालन करने की अपील के साथ भयमुक्त चुनाव व सुरक्षा का दिलाया भरोसा

 

चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने अथवा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही का अराजक तत्वों को दिया स्पष्ट सन्देश

 

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार (IPS)  द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

लोकसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा आम जनता में कानून व्यवस्था के प्रति सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से कोतवाली जोशीमठ पुलिस तथा आईटीबीपी के जवानों द्वारा तपोवन बडागांव जोशीमठ हेलंग क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया।

इस दौरान पुलिस तथा आईटीबीपी के जवानों द्वारा आम जनमानस को आचार संहिता का पालन करने तथा चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी।

Related Articles

Back to top button