उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

बड़ी खबर : शिक्षा विभाग ने स्कूल की टाइमिंग को लेकर दिया आदेश, विभाग द्वारा पूरा शेड्यूल किया जारी,देखिए…

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, स्कूलो की TIMEING को लेकर आया ये बड़ा आदेश विभाग द्वारा पूरा शेड्यूल जारी किया गया है आइए जानते है

 

देहरादून:(जीशान मलिक) उत्तराखंड में विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है. जिसके तहत 1 अप्रैल से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के संचालन का समय बदल जाएगा. बताया जा रहा है कि स्कूल सुबह 7:45 बजे से खुलेंगे और छुट्टी दोपहर 1:00 बजे होगी.विभाग द्वारा पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. आइए जानते है.

 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकारी स्कूलों में 1 अप्रैल से सुबह जल्दी स्कूल पहुंचना होगा और दोपहर 1 बजे तक छुट्टी कर दी जाएगी. समय में यह बदलाव मौसम के लिहाज़ से किया गया है.जिसके सुबह 7.45 से 8.00 बजे तक 15 मिनट की प्रार्थना सभा होगी.पहला कालांश सुबह 8.00 से 8.35 बजे, दूसरा कालांश 8.35 से 9.10 बजे, तीसरा 9.10 से 9.45 बजे, चौथा 9.45 से 10.20 बजे तक होगा. हर कालांश 35 मिनट का होगा. सुबह 10.20 से 10.45 बजे तक 25 मिनट का मध्यावकाश होगा. तत्पश्चात पांचवां सुबह 10.45 से 11.20 बजे, छठा 11.20 से 11.55 बजे, सातवां 11.55 से दोपहर 12.30 बजे व आठवां कालांश दोपहर 12.30 से 1 बजे तक होगा.

1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा.जिसके लिए नया टाइमटेबल जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button