कांग्रेस ने अपने बचे हुए दो लोकसभा के प्रत्याशी घोषित किया
हरिद्वार से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को बनाया गया प्रत्याशी
नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से प्रकाश जोशी को बनाया गया प्रत्याशी
देहरादून : कांग्रेस ने कई दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार शनिवार देर रात्रि हरिद्वार और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए।
हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत और नैनीताल-ऊधमसिंहनगर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को टिकट दिया गया है। पार्टी ने दोनों ही सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेला है।
नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सीट पर टिकट की दौड़ में बाजी आखिरकार पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी के हाथ लगी।