जोशीमठ से विनय उनियाल : विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर जोशीमठ के खेल मैदान रविग्राम मे भब्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पचासवीं वर्षगांठ समारोह मे हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला देवी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही।
गौरा देवी पर्यावरण एवं सामाजिक विकास समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए माता मंगला देवी ने कहा कि दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँव रैंणी मे चिपको आंदोलन की जन्मदात्री गौरा देवी मातृ शक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत हैं,उनकी प्रेरणा से वनों को बचाने के पेड़ो से चिपककर लड़ा गया आंदोलन चिपको आंदोलन के नाम से विश्व प्रसिद्ध हुआ।
माता मंगला देवी ने कहा कि जिस समाज मे नारी शक्ति का सम्मान होता है वह समाज विकसित समाज होता है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा स्व0 गौरा देवी के पुत्र चन्द्र सिंह, पुत्रबधू मेघुली देवी,चिपको आंदोलन के सहयोगी बाली देवी,व जेठूली देवी आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर बतौर विशिष्ठ अतिथि सीडीएस जनरल अनिल चौहान की धर्मपत्नी अनुपमा चौहान,बीकेटीसी के पूर्व सीईओ बीडी सिंह,पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, के अलावा गौरा देवी पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा,सचिव पुष्कर सिंह राणा,ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, समीर डिमरी, पूर्व पालिकाअध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, हरीश भंडारी, सौरभ राणा व शुभम रावत सहित पैनखंडा जोशीमठ के विभिन्न गांवों की महिला मंगल दल व बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहे।