जोशीमठ : पुलिस अधीक्षक चमोली ने जोशीमठ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार जोशीमठ कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने जोशीमठ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली परिसर व थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, हवालात का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने अधिकारियों से नशे के कारोबार करने वालो को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जोशीमठ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कोतवाली के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रों का निरीक्षण शस्त्रों की नियमित साफ सफाई किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने थाने कार्यालय में रखे रजिस्टर व अभिलेखों का रख रखाव सही किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट, उपनिरीक्षक सुमित खुगशाल, मनोज कुमार, श्याम सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।