शुभारम्भ पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया उद्घाटन
भगवानपुर । विधानसभा भगवानपुर के ग्राम चुड़ियाला गांव में दिव्या हेल्थ केयर का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम खुलने से लोगों को काफी फायदा होगा। भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने दिव्या नर्सिंग होम के ओनर और समस्त स्टाफ को दी। शुभकामनाएं। के ओनर डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार की 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेगी उन्होंने कहा कि सभी का इलाज हो सकेगा।
इस शुभ अवसर दुष्यंत चेयरमैन , पवन प्रधान,मनोज त्यागी,डॉक्टर राममोहन,बिट्टू त्यागी , मनोज सैनी, सतपाल जी, परमानंद त्यागी, सुरेश , बिल्लू त्यागी , ओनर डॉक्टर अनुज शर्मा , मुकेश शर्मा , अभी शर्मा ,मोनू शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे