उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

उत्तराखंड के हर मतदाता से 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील, राज्य में निरंतर होने वाले कम वोट प्रतिशत पर जताई चिंता

 

 

 

देहरादून : सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर सक्रिय रहने वाले एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने उत्तराखंड के आम मतदाताओं से लोक सभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले सभी लोकसभा चुनावों में वोट देने वालों की संख्या काफी कम रही है।

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कम मतदान प्रतिशत सामाजिक चिंता का एक बड़ा विषय है। राज्य में पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से बेहद कम रहा, जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में समस्त हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले राज्यों में जम्मू और कश्मीर के बाद दूसरे स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कम मतदान के ट्रेंड को बदलने की जरूरत है और यह तभी संभव हो सकता है, जब हर मतदाता मतदान को अपना नैतिक कर्तव्य माने और वोट डालने के लिए हर संभव प्रयास करें।

 

उन्होंने आम मतदाताओं से अपील की कि वे खुद तो वोट डालने जाएं ही, साथ ही आसपास के 5 से 10 ऐसे लोगों को भी वोट डालने के लिए अपने साथ ले जाएं, जो वोट डालने में लापरवाही करते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग व्यवसायी है, कोई कंपनी चलाते हैं या फिर शिक्षण संस्थान आदि चलाते हैं, उन्हें अपने कर्मचारियों को वोट डालने के लिए छुट्टी अवश्य देनी चाहिए और अपने कर्मचारियों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। संभव हो तो वोट डालने वाले कर्मचारियों को विभिन्न तरीकों से प्रोत्साहित भी करना चाहिए।

अनूप नौटियाल ने कहा कि सरकार चुनने में हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और यह तभी संभव है, जब हर मतदाता मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार लंबे संघर्ष के बाद मिला है। इसलिए हमें चाहिए के लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम अपने इस अधिकार का उपयोग अवश्य करें।

Related Articles

Back to top button