बड़ी ख़बर : पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जाएज़ा, दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि स्थित किया, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा…
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे ने अगस्त्यमुनि क्रीड़ा कॉम्प्लेक्स में बनाये गये ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर ड्यूटीरत सुरक्षा बल व पुलिस कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग में पहले ही चरण में सम्पन्न हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के उपरान्त पश्चात ईवीएम मशीनों को अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा काॅम्पलेक्स में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
इनकी कड़ी सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है, इनर कार्डन में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल (आई0टी0बी0पी0) तथा आउटर कार्डन में पीएसी व आर्म्ड पुलिस बल के साथ समुचित नागरिक पुलिस बल को भी नियुक्त किया गया है, तथा बड़ी संख्या में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए गए हैं, जो हर कोने से स्ट्रांग रूम को कवर कर रहे हैं। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग को नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
स्वयं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, नोडल अधिकारी व निकटस्थ थाना अगस्त्यमुनि के स्तर से प्रति दिवस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।