उत्तराखंड

Big News : SP रुद्रप्रयाग ने सोनप्रयाग पहुंचकर किया यात्रा व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण

ग्राउंड जीरो पर रुद्रप्रयाग कप्तान स्वयं कर रही यात्रा की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग

एसपी रुद्रप्रयाग ने सोनप्रयाग पहुंचकर किया यात्रा व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण

बिना पंजीकरण के यात्री वाहनों को रोके जाने के बावजूद भी जनपद रुद्रप्रयाग में अत्यधिक संख्या में यात्री वाहन आ रहे हैं। अत्यधिक वाहनो के आने के सापेक्ष सीतापुर व सोनप्रयाग स्थित पार्किंग खाली नहीं हो पा रही हैं, इसका मुख्य कारण यही है कि इन पार्किंग में खड़ा होने वाला वाहन निरन्तर तीन से चार दिनों तक खड़ा ही रह रहा है। पार्किंग भर जाने के कारण सोनप्रयाग, सीतापुर, रामपुर होते हुए शेरसी तक सड़क के दोनो ओर वाहन लगे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने आज दिन तक जवाड़ी बाईपास पर यातायात डायवर्जन एवं बिना पंजीकरण के यात्री वाहनों को रुकवाने के उपरान्त तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, काकड़ागाड़, कुण्ड, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग तक की यात्रा व यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होने सोनप्रयाग पार्किंग से अधिक से अधिक बसों व छोटे वाहन जिनके यात्री केदारनाथ धाम से वापस आ गये हैं को तत्काल एग्जिट कराने के निर्देश दिए। साथ ही सोनप्रयाग से शेरसी के क्षेत्र में सड़क किनारे लगे खाली वाहनों को गुप्तकाशी से आगे ले जाने के निर्देश दिए गए ताकि सड़क यातायात संचालन हेतु खाली रहे। उनके द्वारा स्वयं भी यातायात संचालन करते हुए रात्रि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को दुपहिए वाहन से निरन्तर भ्रमण कर यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक का भ्रमण निरन्तर जारी है।

Related Articles

Back to top button