उत्तराखंड

एसपी रुद्रप्रयाग ने ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तराखंड : ई0वी0एम0 स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही आगामी मतगणना के दृष्टिगत सुरक्षा प्लान के दृष्टिगत एसपी रुद्रप्रयाग दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाण ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के परिपेक्ष्य में ई0वी0एम0 मशीनों की सुरक्षा हेतु क्रीड़ा कॉम्पलेक्स अगस्त्यमुनि में बनाये गए स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

इस दौरान स्ट्रांग रुम की निगरानी हेतु लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चैैक किया गया तथा सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देंगे तथा स्ट्रांग रुम के आस-पास के क्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी करेंगे। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थायें सही पायी गयी हैं।

तत्पश्चात आगामी 4 जून हो होने वाली मतगणना तिथि को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने हेतु लगने वाले पुलिस बल की ड्यूटियों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने नोडल अधिकारी व चुनाव प्रकोष्ठ में नियुक्त कार्मिकों को ब्रीफ कर प्वाइन्टवार ड्यूटियों का व्यवस्थापन करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा इस अवसर पर उपस्थित यातायात निरीक्षक को मतगणना तिथि को अगस्त्यमुनि कस्बे का प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत प्रभावी यातायात प्लान बनाये जाने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जनपद पुलिस के स्तर से ई0वी0एम0 सुरक्षा हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button